Our event
Present me sanskrit bhasha ki condition
आर.पी.एस टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड-डीएलएड कोर्स का शुभारंभ
मुजफ्फरपुर. आरपीएस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के बहुउद्देशीय कक्ष में सत्र 2018-20 के बीएड व डीएलएड कोर्स का शुभारंभ हुआ| डॉ पीएन गुप्ता, डॉ देवकी अकेला, पूसा डायट के अमरेन्द्र कुमार, महाविद्यालय के निदेशक राकेश कुमार, उप निदेशक संतोष कुमार, प्रभारी प्राचार्य आफताब आलम, सुभाष चन्द्र सिंह, लक्ष्मीकांत, गुलाम मोहम्मद, अनुपम कुमारी, प्रत्युष कुमार, चन्दन कुमार, राजेश कुमार, नितेश कुमार, सहित प्रशिक्षु शिक्षको ने विचार व्यक्त किया| सभी ने नव नामांकित प्रशिक्षु शिक्षको के उज्जवल भविष्य की कामना की|
परिचर्चा - नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 (दैनिक भास्कर)
दैनिक भास्कर - आर॰पी॰एस॰ शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार में गुरुवार दिनांक 08-अगस्त-2019 को नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 पर परिचर्चा हुई। संस्था के संस्थापक एवं Chairman श्री राकेश कुमार ने सभी का अभिनंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो॰ अफताब आलम ने की।
आर.पी.एस शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज की ओर से प्रभातफेरी
मुजफ्फरपुर| अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर आरपीएस शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षु शिक्षको व प्रधानाध्यापको द्वारा साक्षरता प्रभात फेरी झपहा ग्राम की दलित बस्ती से निकली गई| बाद में यह कॉलेज परिसर पहुँची| इस दौरान लोगों को साक्षरता के प्रति नारों से जागरूक किया गया| प्रभात फेरी में गाय, बकरी चराती जाय, मुनिया बेटी पढ़ती जाय| अगर चाहते सुख का राज, साक्षर बनकर देखो आज जैसे कई नारे दलित बस्ती में लगाये गए| इस दौरान निदेशक राकेश कुमार, उप निदेशक संतोष कुमार, प्राचार्य आफताब आलम, ....
कॉलेज में नई राष्ट्रिय शिक्षा निती पर परिचर्चा
मुजफ्फरपुर| आरपीएस शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में नई राष्ट्रिय शिक्षा नीति-2019 विषय पर परिचर्चा का आयोजन हुआ| प्रो. लक्ष्मीकांत ने ले मशाल चल पड़े है लोग मेरे गांव के अभियान गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की| अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. आफताब आलम ने की| डॉ. अनिल कुमार राय, अक्षय कुमार, प्रो. अरुण कुमार, राजीव कुमार, प्रो. बनवारी प्रसाद, संजय, प्रो. सुभाष उमाशंकर प्रसाद गुप्ता, प्रो. प्रत्युष कुमार, मितेश कुमार, प्रो. समरीन फातिमा, प्रो. चन्दन कुमार, प्रेम कुमार, आदि ने विचार रखे|
आरपीएस कॉलेज में नई शिक्षा नीति पर परिचर्चा
मुजफ्फरपुर| आरपीएस शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार में गुरुवार को नई राष्ट्रिय शिक्षा नीति-2019 पर परिचर्चा हुई| शुरुआत प्रो. लक्ष्मीकांत ने ‘ले मशाले चल पड़े है, लोग मेरे गांव के “अभियान गीत से की| संस्था के संस्थापक राकेश कुमार ने सभी का अभिनन्दन किया| कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. आफताब आलम प्राचार्य ने की| परिचर्चा में शामिल शिक्षाविद डॉ. अनिल कुमार राय, सचिव आरटीआई फोरम मोहम्मद ग़ालिब, पूर्व उपनिदेशक जन शिक्षा बिहार प्रो. अरुण कुमार पूर्व ..........
आरपीएस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज
आरपीएस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में शिक्षक दिवस मनाया गया| कार्यक्रम में शिक्षको को सन्देश दिया गया कि वह आदर्श शिक्षक बनकर समाज को सवारने का कम करें| इस मौके पर निदेशक राकेश कुमार, संतोष कुमार, प्राचार्य आफताब आलम, संजय कुमार सिंह, मौजूद रहें|